en ro |
अलहमदुलिल्लाह
औरतों के लिए सोना या चांदी की अंगुठी पहनने की इजाज़त है जिस पर हीरा या दुसरी कीमती पत्थर जड़े हो जैसे पन्ना (emeralds), लाल (rubies) और अक़ीक़ (carnelians) या फिर अगर लोहे की अंगुठी हो अगर वह चाहे, क्योंकि बुनियादी उसूल यह हे कि इन सब की इजाज़त है जब तक दलील ना हो जिसमें यह कहा गया हो कि इनमें से कोई चीज़ की इजाज़त नहीं है।
लोहे की अंगुठी पहनना मकरूह नहीं है।
۩ इब्ने क़ुदामाह रहमतुल्लाह अलैय कहते है:
“औरत के लिए उनके रस्म-रिवाज के मुताबिक सोना, चांदी और कीमती पत्थर पहनने की इजाज़त है, जैसे चुड़ियां, पाज़ैब, कान की बालियां और अंगुठियां और जो वह अपने चहरे, गाल, बाज़ु, पैर कान वग़ैरह में पहनती है, इसकी भी इजाज़त है।”
अल-मुग़नी, 2/324.
यह बयान किया गया है कि इन चीज़ों में इसराफ नहीं होना चाहिये।
۩ इमाम नववी रहमतुल्लाह अलैय कहते है:
“हमारे साथी कहते है: औरत के लिए सभी तरह के ज़ेवर पहनने की इजाज़त है, (लेकिन) इसकी सिर्फ तभी तक
इजाज़त है जब तक इसमें वाज़ेह इसराफ ना हो।
अल-मजमुअ, 5/523.
और अल्लाह सबसे बेहतर जानता है।
•٠•●●•٠•
Post a Comment